टीम इंडिया ने जीता महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025, BCCI ने किया ₹5 करोड़ इनाम का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है! महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ₹5 करोड़ के इनाम की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस ऐतिहासिक जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
भारत की यह लगातार दूसरी अंडर-19 विश्व कप जीत है, जो टीम की कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है। इस जीत से महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।